" alt="" aria-hidden="true" />
जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में संबंधित अधिकारियों द्वारा निरंतर रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में आज प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ग्राम दयानतपुर में 125 हेक्टेयर जमीन किसानों से प्राप्त करते हुए प्राधिकरण को मौके पर कब्जा उपलब्ध कराया गया है।
" alt="" aria-hidden="true" />
जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा वर्तमान तक एयरपोर्ट से संबंधित 558 भूमि का कब्जा प्राधिकरण को दिलाया जा चुका है। ज्ञातव्य हो कि एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के द्वारा जिन्होंने अपना भूमिका प्रतिकर प्राप्त कर लिया गया है उनकी भूमि का कब्जा प्राधिकरण को जिला प्रशासन के अधिकारी गण चरणबद्ध ढंग से उपलब्ध करा रहे हैं। दयानतपुर गांव में आज इस कार्रवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति बलराम सिंह, डीसीओ यमुना विकास प्राधिकरण शैलेंद्र भाटिया, प्राधिकरण के अन्य अधिकारीगण तथा एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी अभय कुमार सिंह मौके पर उपस्थित रहे।