महिला टी-20 / 15 साल की शफाली का लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया

खेल डेस्क. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांच टी-20 की सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे हो गई। भारत के लिए 15 साल की शफाली वर्मा ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 35 गेंद पर 69 रन की पारी खेली। स्मृति मंधाना 30 रन बनाकर नाबाद रहीं। शफाली पिछले ही मैच में सबसे कम्र उम्र में अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाली भारतीय बनी थी। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था।


वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 103 रन बनाए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 10 रन पर चार विकेट लिए। यह उनके टी-20 करियर का बेस्ट प्रदर्शन है। विंडीज के लिए चेडीन नेशन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। हिली मैथ्यूज ने 23 और नताशा मैक्लीन ने 17 रनों का योगदान दिया। शिखा पांडेय, राधा यादव और पूजा वस्त्राकर को एक-एक सफलता मिली।


Popular posts
दिल्ली सरकार ऐप-आधारित निजी बस योजना को पुनर्जीवित किया
पीएम मोदी, अमित शाह हैं 'घुसपैठिए' : अधीर रंजन चौधरी
गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का कार्य निरंतर रूप से आगे बढ़ रहा है,डीएम के निर्देशन में जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा दयानतपुर गांव में 125 हेक्टेयर जमीन किसानों से प्राप्त कर प्राधिकरण को मौके पर कब्जा दिलाया गया।
Image
क्रिकेट / गिलक्रिस्ट ने हरभजन को सबसे कठिन गेंदबाजों में से एक बताया, कहा- वे मेरे लिए 'अभिशाप' की तरह रहे
रिपोर्ट / वोडाफोन ग्रुप के बयान से सरकार नाराज, सीईओ की सफाई- मेरी बात को गलत समझा गया